
Taurus
कलर थैरेपी !वृषभ——-
1-वृषभ राशि का स्वामी शुक्र हैं.शुक्र यह सौदर्य प्रिय माना जाता हैं.शुक्र यह कला का कारक हैं.
2-वृषभ जातको को लाल रंग से एलर्जी होती हैं.लाल रंग देखते ही इनका मन विचलित हो जाता हैं.
3-सफेद और गुलाबी रंग इन्हें खुब लुभाते हैं.
4-नीला,भूरा,खाकी रंग भी इन्हें अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावित करते हैं.
5-हल्के रंग जैसे गुलाबी,क्रीम, इन्हें पसंद होते हैं.
6-काले और लाल के बना रंग कत्थई ब्राउन रंग भी इनके लिए अनुकुल होता हैं.
7-इन्हें हर वह रंग पसंद हैं जो आंखों को कोमलता और प्रसन्नता देते हैं.
8-वृषभ राशि के जातकों को सफेद या गुलाबी कपडे अधिक से अधिक पहनना चाहिए.और अपनी जेब में सफेद रंग का रूमाल अवष्य रखें.
Recent Comments