colour-8कलर थैरेपी ! वृश्चिक——
1-वृश्चिक राशि 8वी राशि हैं.इस राशि का स्वामी मंगल हैं.
2-वृश्चिक राशि यह जल तत्व और स्थिर राशि हैं.
3-राशि स्वामी मंगल के कारण वृश्चिक जातको को समझाना काफी मुश्किल होता हैं.ये दोहरी मानसिकता के होते हैं.
4-वृश्चिक जातको को लाल रंग काफी प्रिय होता हैं.
5-लाल रंग की श्रेणी में आने वाले सभी रंग इन्हें खुब लुभाते हैं जैस कत्थई
6-चटक और चमकदार रंग इनको लुभाते हैं.क्योकि इनकी भावनाएं गुढ होती हैं
7 होतें
8-इनकी खासियत होती हैं कि ये लीक से हटकर कपडे पहनते हैं.
9-हर मंगलवार को गहरा लाल रंग या कत्थई कपडे पहनना शुभ होता हैं