colour-7कलर थैरेपी ! तुला—
1-तुला राषि का अधिपति षुक्र हैं.षुक्र उदार और परोपकारी ग्रह हैं.
2-तुला राषि वायु तत्व चर राषि हैं.तुला राषि षांति,मेलजोल और एकरूपता की राषि हैं.इसलिए इन्हें साफ रंग पसंद होते हैं.
3-तुला जातको को निला रंग प्रभावित करता हैं.नीला रंग जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन और अपनत्व का प्रतीक हैं.
4-तुला जातको को ष्वेत,गुलाबी और काला रंग अनुरूप लगता हैं.
5-हर वह रंग जो सौम्य और सुंदर हो वह तुला जातकों को पसंद होता हैं.परंतु ज्यादा चटक और ज्यादा गहरा रंग इन्हें नापसंद होता हैं.
6-हर षुक्रवार को क्रीम या हल्का सफेद वस्त्र पहनना लाभदायक होता हैं.