कलर थैरेपी ! कुंभ——
1-कुंभ राशि का स्वामी शनि हैं.कुंभ जातक हमेशा समय से आगें चलते हैं.
2-कुंभ जातको को सभी रंग पसंद होते हैं.वे सभी रंगों का उपयोग करते हैं.
3-इनकी रूचि कई तरह के रंगों में होती हैं.गहरे और कडक रंगों से लेकर विरोधाभासी और मिश्रित रंगों तक
4-काला और नीला रंग इन्हें विशेष प्रिय होता हैं.
5-हर शनिवार को नीले रंग के कपडे पहनना चाहिए
Recent Comments