colour-6लर थैरेपी ! कन्या——
1-कन्या राषि का स्वामी बुध हैं.कन्या राषि यह बुध का दुसरी राषि हैं.परंतु मिथून और कन्या यह दोनों बुध की राषि होने के बावजुद इनमें काफी अंतर हैं.
2-कन्या जातक स्वभाव से थोडे संकोची और अलग थलग रहने वाले होते हैं.साथ ही ये बहुत तुनकमिजाज,आडंबर प्रिय और बाल की खाल निकालने वाले होते हैं. मूडी भी होते हैं.
3-यह वायु तत्व और द्वि-स्वभाव राषि हैं.
3-कन्या जातको को सभी प्रकार के हल्केषेड पसंद आते हैं.हल्का पीला, हल्का नीला,हल्का गुलाबी रंग इन्हें अच्छें लगतें हैं.
4-सभी प्रकार के भूरे षेड भी इन्हें पसंद होते हैं.काला, गहरा हरा रंग इन्हें षांति देता है.
5-इनको नाईट सूट गहरे हरे रंग के या गहरे नीले रंग के पहनना चाहिए.इससे इन्हें अच्छी नींद आएगी.
6-लाल, नारंगी, कत्थई रंग यानि लाल रंग के परिवार के रंग इन्हें विचलित कर सकते हैं.
7-हर बुधवार को हरे रंग के वस्त्र पहने और हमेंषा अपने पास हरा रूमाल रखें